Connect with us

अररिया

आनंद मोहन समेत इन 27 कैदियों के रिहाई की राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट

Published

on

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती समेत कई दलित नेताओं के विरोध के बावजूद भी बिहार सरकार ने जेल नियमों में संशोधन कर बड़ा फैसला लिया है। जिसके बाद अब ना सिर्फ आनंद मोहन की रिहाई होगी बल्कि उनके साथ अन्य 26 कैदियों को भी राहत मिलने जा रही है। गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में 20 वर्ष से अधिक की सजा काट चुके आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। आनंद मोहन के 26 या 27 अप्रैल को जेल से रिहा होने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल वे अपने बेटे व आरजेडी विधायक चेतन आनंद की शादी को लेकर 15 दिन के पैरोल पर बाहर है जिसकी अवधि 25 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। हत्या के आरोप में 14 वर्ष जेल की सजा काट चुके आनंद मोहन को अच्छे व्यवहार के कारण रिहा किया जाएगा। इसकी औपचारिकता पूरी करने के लिए वह 25 अप्रैल को जेल लौट जाएंगे जिसके बाद 26 अप्रैल को उनकी रिहाई होगी।

आपको बता दें कि इसके साथ ही 26 कैदियों की भी रिहाई होगी। जिसमें आरा मंडल कारा में बंद कलक्टर पासवान, लखीसराय जेल से अशोक यादव, बेउर केंद्रीय कारा से शिवजी यादव, भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा से कीरथ यादव, बक्सर ओपन जेल से राजबल्लभ यादव उर्फ बिजली यादव, पतिराम राय व किशुनदेव राय, भागलपुर जेल से चंदेश्वरी यादव, बिहारशरीफ जेल से खेलावन यादव, भागलपुर स्पेशल जेल से मोहम्मद खुदबुद्दीन, अलाउद्दीन अंसारी, हलीम अंसारी व अख्तर अंसारी, अररिया जेल से दस्तगीर खान, केंद्रीय कारा गया से सुरेंद्र शर्मा, देवनंदन नोनियाल, रामप्रवेश सिंह व विजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मुक्त कारागार बक्सर से रामाधार राम, केंद्रीय कारा से पप्पू सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह, कटिहार मंडल का राशि सिकंदर महतो, भागलपुर केंद्रीय कारा से अवधेश मंडल, गया केंद्रीय कारा से हृदय नारायण शर्मा, आदर्श केंद्रीय कारा बेउर से मनोज यादव, भागलपुर केंद्रीय कारा से पंचा उर्फ पंचानन पासवान और मुख्य कारागार बक्सर से जितेंद्र सिंह शामिल हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अररिया

Bihar News: कैदी को जेल पहुंचाने गए चौकीदार का सिपाही ने ही फोड़ दिया सर, जानिए पूरा मामला

Published

on

By

3 कैदियों को अररिया जेल में पहुंचाने गए चौकीदार का सिपाही ने सिर फोड़ दिया। घटना उस वक्त घटी जब सिकटी थाना के चौकीदार अमित कुमार पासवान अपने सहयोगी चौकीदार शंकर पासवान, अनमोल पासवान, प्रकाश पासवान और पंचानन ऋषिदेव के साथ सिकटी थाना से 3 कैदियों को लेकर अररिया सिविल कोर्ट पहुंचा था। कोर्ट के द्वारा उक्त कैदियों को मंडल कारा भेजने का निर्देश दिया गया था। चौकीदार शाम में कैदियों को लेकर मंडल कारा पहुंचा और वहां तैनात सिपाही से कैदियों को मंडल कारा में लेने का अनुरोध किया। इस दौरान अररिया मंडल कारा के प्रवेश द्वार पर तैनात सिपाही ने चौकीदार अमित पासवान को ₹20 देकर पानी का बोतल लाने के लिए कहा। पानी की बोतल लेने के क्रम में जेल के एक सिपाही ने उसके साथ गाली गलौज की। जब चौकीदार अमित गाली गलौज करने से मना किया तो सिपाही ने मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। जिसके बाद चौकीदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले को लेकर पीड़ित चौकीदार की ओर से नगर थाना में केस दर्ज कराया गया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया जिसकी जांच होने के बाद घटना की पुष्टि की गई। चौकीदार के साथ मारपीट कर सिर फोड़ देने के घटना की पुष्टि अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने भी की है।

Continue Reading
Advertisement

Trending