Connect with us

औरंगाबाद

बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकाल कर लौट रही महिला का बैग लेकर बदमाश फरार

Published

on

बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकाल कर लौट रही महिला छिनतई का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना जगतपति चौक की है। जहां गोह थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी बृजकिशोर शर्मा की पुत्री की शादी अगले माह होने वाली है। घरवाले बड़े अरमानों के साथ जोर शोर से शादी की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं शुक्रवार को ब्रजकिशोर शर्मा की पत्नी बेबी देवी शादी के लिए बैंक से कुछ पैसे निकालने गई थी। महिला ने 2 लाख 50 हजार रुपये पीएनबी बैंक से निकाले। उसके बाद वह कुछ खरीदारी कर रही थी इसी दौरान रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गया। महिला ने शोर मचाया लेकिन जब तक लोग जमा हो पाते बदमाश फरार हो चुके थे। मामले को लेकर पति बृजकिशोर शर्मा द्वारा पूरी घटना का एक लिखित आवेदन गोह थाना में दिया गया है। घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं परिजनों का कहना है कि महिला की बेटी का 15 मई को तिलक है और 21 मई को शादी है। महिला ने शादी के लिए ढाई लाख रुपये निकाले थे। 25000 की खरीदारी करने के बाद महिला ने बाकी रुपये बैग में रखे थे जिसे छीन कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

औरंगाबाद

मौसम अपडेट : आज बिहार के 12 जिलों में हो सकती है बारिश, 6 जिलों में हिट वेव अलर्ट, पटना में तेज हवा के साथ छाए बादल

Published

on

पिछले कुछ दिनों से बिहार वासी तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान थे। वहीं आज राज्य के कुछ हिस्सों में चिलचिलाती धूप से राहत मिली है। पटना सहित बिहार के 12 जिलों में बादल छाए हैं और तेज हवाएं चल रही है। इन जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज, मधुबनी और वैशाली में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही पूर्वा हवा चलने से लोगों को राहत मिलेगी।

आपको बता दें कि सूबे में विगत 5 दिनों से हिट वेव की स्थिति बनी हुई है। तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग हलकान है। शुक्रवार को भी राज्य के 6 जिलों में हिट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें नालंदा, जमुई, बांका, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद शामिल है। इन जिलों में लू को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Continue Reading
Advertisement

Trending