Connect with us

दरभंगा

आजादी के बाद पहली बार फारबिसगंज-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन चलने का सपना साकार, सहरसा का सफ़र भी होगा आसान

Published

on

अररिया फारबिसगंज के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उनके लिए दरभंगा और सहरसा का सफर आसान होने वाला है। फारबिसगंज – सहरसा और फारबिसगंज- दरभंगा रेलखंड पर 2 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन चलने की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी है।

आपको बता दें कि फारबिसगंज- दरभंगा रेल खंड पर आजादी के बाद पहली बार ट्रेन चलेगी। इस रूट में विगत 89 वर्षों से ट्रेन नहीं चली थी। वहीं कुसहा त्रासदी के बाद से बंद पड़ी फारबिसगंज- सहरसा रेलखंड पर 15 वर्षों के बाद ट्रेन का परिचालन होगा। इस ट्रेन को चलाने के लिए टि्वटर पर अभियान चलाया गया था। साथ ही अररिया, सुपौल, सहरसा, दरभंगा सहित कई जिलों के लोग वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे। जिसके बाद अब रेल मंत्रालय ने ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी है। फिलहाल रेलवे बोर्ड ने दो एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है। हालांकि इसकी शुरुआत कब से होगी इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है।

इसके अतिरिक्त जोगबनी से दानापुर के लिए भी एक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी मिली है। यह ट्रेन फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र होते हुए दानापुर पहुंचेगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Politics

मकरन्दा स्थित सिद्धपीठ वाणेश्वरी भगवती मंदिर कार्य में अनियमितता होने को लेकर किया गया अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल

Published

on

दरभंगा मनीगाछी / प्रखंड के भंडारिसम-मकरन्दा स्थित सिद्धपीठ वाणेश्वरी भगवती मंदिर में कार्य में अनियमितता होने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के धरना स्थल पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल किया गया। इस सम्बन्ध में न्यास समिति के सचिव संजीव कुमार झा ने कहा कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद पटना के आदेश का अनुपालन मुख्यमंत्री जनता दरबार के आदेश का पालन तथा जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं किए जाने के कारण वाणेश्वरी भगवती स्थान का कोई कार्य विधिवत रूप से नहीं हो रहा है अवैध रूप से कुछ लोग लाखों रुपया प्रतिदिन लूट रहे हैं। अंचल अधिकारी मनीगाछी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीगाछी के रिपोर्ट के बावजूद भी जिला स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे आज न्यास समिति संचालन में भारी कठिनाई हो रही है। जब तक अवैध लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा। अध्यक्ष डॉ राम मोहन झा ने कहा है कि उत्तर बिहार में विधिवत पर्यटन स्थल सिद्धपीठ वाणेश्वरी भगवती स्थान को बनाया गया डॉ झा ने कहा कि वर्ष 2013 में स्वर्गीय विधान परिषद विनोद चौधरी द्वारा विधान परिषद में वाणेश्वरी भगवती स्थान में पर्यटन केंद्र घोषित करने का प्रस्ताव रखा इस प्रस्ताव के आलोक में लगभग 1 करोड़ रुपया वाणेश्वरी भगवती मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए मनीगाछी अंचलाधिकारी के प्रस्ताव के आलोक में स्वीकृत हुआ लेकिन अवैध रूप से रह रहे लोगों ने सौंदर्यीकरण नहीं होने दिया पैसा वापस हो गया वहीं पर्यटन विभाग द्वारा 65 लाख की लागत से भवन निर्माण कराया गया जिलाधिकारी जी ने स्वयं देखरेख में बनवाए पर्यटन विभाग द्वारा कई और कार्य किए जाएंगे जिससे देश स्तर पर वाणेश्वरी भगवती स्थान की चर्चा होगी । इस धरने में सचिव संजीव कुमार झा, प्रबंधक डॉ बचनेश्वर झा, समाजसेवी इन्द्र भुषण झा, पप्पू ,राम पुकार राय, भारतीय मिथिलांचल मोर्चा के संयोजक चंद्र मोहन चौधरी , संतोष कुमार , गोविंद प्रकाश सिंह , अरुण कुमार झा, मनोज कुमार यादव , दीपक शाह , सहीत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

औरंगाबाद

मौसम अपडेट : आज बिहार के 12 जिलों में हो सकती है बारिश, 6 जिलों में हिट वेव अलर्ट, पटना में तेज हवा के साथ छाए बादल

Published

on

पिछले कुछ दिनों से बिहार वासी तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान थे। वहीं आज राज्य के कुछ हिस्सों में चिलचिलाती धूप से राहत मिली है। पटना सहित बिहार के 12 जिलों में बादल छाए हैं और तेज हवाएं चल रही है। इन जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज, मधुबनी और वैशाली में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही पूर्वा हवा चलने से लोगों को राहत मिलेगी।

आपको बता दें कि सूबे में विगत 5 दिनों से हिट वेव की स्थिति बनी हुई है। तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोग हलकान है। शुक्रवार को भी राज्य के 6 जिलों में हिट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें नालंदा, जमुई, बांका, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद शामिल है। इन जिलों में लू को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Continue Reading

दरभंगा

बिहार में मौसम ने ली करवट, भारी बारिश की संभावना के साथ कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Published

on

By

सूबे में आज सुबह एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। राजधानी पटना में सुबह हल्की बारिश भी हुई। राज्य के अन्य जिलों में बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। जिसके मद्देनजर मौसम विभाग बिहार के पटना, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग द्वारा 1 अप्रैल तक अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि मौसम में हुए अचानक से बदलाव के कारण अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

Continue Reading
Advertisement

Trending