Connect with us

पटना

नीतीश की विपक्षी एकजुटता पर करारा झटका, क्या NDA में होगी मांझी की वापसी…?

Published

on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं। इस विपक्षी एकता की मिसाल कायम करने के क्रम में सीएम नीतीश को बड़ा झटका लगा है। बिहार के पूर्व सीएम और हम प्रमुख जीतन राम मांझी अब NDA में वापसी का मन बना चुके हैं। मांझी ने हालिया दिनों में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। जिसके बाद सियासी चर्चा का बाजार काफी गर्म है।
अगले 14 और 15 मई को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। पार्टी की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई है और बताया गया है कि इस बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में मांझी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
हालांकि वह नीतीश कुमार के साथ ही रहने की कसम खा चुके हैं। विगत दिनों में उन्होंने कहा था कि मैं महागठबंधन के साथ खड़ा हूं और एनडीए में जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। वहीं खबरों के अनुसार शराबबंदी कानून को लेकर जीतन राम मांझी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मतभेद चल रहे हैं। मांझी ने कई बार शराब बंदी कानून पर सवाल उठाया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पटना

महाराणा प्रताप की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन, CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

राजधानी पटना में मंगलवार को महान शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत बिहार के कई मंत्री गण मौजूद थे।

Continue Reading

पटना

पटना में खुला बिहार के निजी क्षेत्र का पहला फिजियोलॉजी लैब

Published

on

बिहार के निजी स्वास्थ्य सेवा में डॉक्टर प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर का अहम योगदान: देवेश चंद्र ठाकुर

निजी क्षेत्र का बिहार का पहला फिजियोलॉजी लैब खोलना साहसिक प्रयास :डॉक्टर संजय जयसवाल

डॉ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर आशा की किरण: डॉक्टर सहजानंद प्रसाद

पटना 7 मई 2023। बिहार का पहला निजी क्षेत्र का फिजियोलॉजी लैब का शुभारंभ बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में डॉक्टर प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के परिसर में प्रारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व बेतिया से सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर फिजियोलॉजी लैब की प्रमुख डॉ रूपम रंजन तथा डॉक्टर प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के प्रभात रंजन भी उपस्थित थे।इस अवसर पर अपने संबोधन में बिहार विधान परिषद के सभापति डॉ देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि बिहार में निजी क्षेत्र का पहला फिजियोलॉजी लैब स्थापित करने के लिए डॉ प्रभात रंजन तथा रूपम रंजन बधाई के पात्र हैं।कोविड काल में भी इन लोगों ने बढ़ चढ़कर बिहार की मरीजों की निशुल्क सेवा की है। जो एक अनुकरणीय कार्य है ऐसे साहसिक प्रयास से ही निजी क्षेत्र में बिहार के स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन आ सकता है । इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में बेतिया से सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते बिहार के दर्द को समझते हैं डॉ प्रभात रंजन एवं डॉ रूपम रंजन ने साहसिक कार्य किया है वह अनुकरणीय है निजी क्षेत्र में जांच तथा अन्य पैथोलॉजी फिजियोलॉजी जांच बिहार में घोर अभाव जिस तरह से विश्व स्तरीय जांच की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। यह कार्य अनुकरणीय है।अपने संबोधन में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद ने कहा कि डॉ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर बिहार के मरीजों के लिए सबसे बेहतर कार्य करते आ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे चिकित्सक बिहार में चिकित्सा क्रांति ला सकते हैं आयोजित समारोह में कई गणमान्य पटना के ख्याति प्राप्त चिकित्सक भी उपस्थित थे।

Continue Reading

पटना

दिल्ली के जंतर–मंतर पर धरना पर बैठी खिलाड़ियों के समर्थन में सड़क पर उतरे पटना के नागरिक

Published

on

एकजुटता सभा आयोजित कर यौन उत्पीड़क कुश्ती संघ के अध्यक्ष के तत्काल गिरफ्तारी की उठाई मांग

वक्ताओं ने कहा– धरनार्थी महिला पहलवानों और अन्य खिलाड़ियों के साथ बदसुलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करे सरकार

पटना ( 6 मई 2023) | भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह द्वारा महिला कुश्ती खिलाड़ियों का यौन शोषण करने के ख़िलाफ़ पिछले 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में शनिवार को पटना का नागरिक समुदाय सड़कों पर उतरा.

इस एकजुटता सभा की अध्यक्षता भाकपा–माले के वरिष्ठ नेता के. डी. यादव ने व संचालन कोरस की सचिव समता राय ने की.

बुद्ध स्मृति पार्क में ‘हम, पटना के लोग’ के बैनर तले आयोजित एकजुटता सभा में मौजूद लोग ‘कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो’, ‘यौन शोषण के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना दे रही कुश्ती खिलाड़ियों को न्याय दो’, ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का झूठा नारा देने वाले नरेन्द्र मोदी शर्म करो’, ‘यौन उत्पीड़न के आरोपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो’, ‘यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह को संरक्षण देना बंद करो’ आदि नारे लगा रहे थे.

एकजुटता सभा को संबोधित करते हुए युवा कवि फरीद खां ने कहा कि दरअसल यह सरकार बलात्कार को संस्कृति बनाना चाहती है. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए बलात्कार की विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जंतर-मंतर में धरना पर बैठीं महिला खिलाड़ी सरकार द्वारा बलात्कार को संस्कृति बनाने की इसी कोशिश को नाकाम करना चाहतीं हैं। इस अवसर पर उन्होंने धरना दे रही खिलाड़ियों को समर्पित अपनी कविता ‘माफी’ पढ़कर सुनायी.

वहीं लेखक-उपन्यासकार संतोष दीक्षित ने इस मसले प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा बुलंद करनेवाले को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे केवल एक व्यक्ति को नहीं, बलात्कारियो के परिवार को बचा रहे हैं.

कवि गुंजन उपाध्याय ने इस दोर को भयावह समय बताते हुए कहा कि यह हम किस समय में जी रहे हैं जहां औरतों की इज्ज्त हर पल दांव पर लगी हुई है। उन्होंने जंतर-मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों की एकजुटता में अपनी कविताएं भी सुनाई.

पीयूसीएल, पटना के अध्यक्ष और मानवाधिकार कार्यकर्ता सरफराज ने इस शासनकाल को ‘काला समय’ बताते हुए कहा कि आखिर क्या वजह पूरी सरकारी मशीनरी एक बलात्कारी सांसद को बचाने पर लगी हुई है। उन्होंने चिंता जताई कि यह हमलोग कैसा समाज बना रहे हैं जहां हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। महिला पहलवानों की बहादुरी की तारीफ करते हुए इस तरह की सभाओं के बार-बार किए जाने की अपील की.

छात्रा रुनझुन ने महिला खिलाड़ियों के साहस को सलाम करते हुए कहा कि बलात्कारी भाजपा सांसद बृज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजूद वह जिस आत्मविश्वास के साथ घूमता फिर रहा है और मीडिया से बातचीत कर रहा है वह सभ्य समाज के लिए कलंक है। उन्होंने महिला पहलवानों की एकजुटता में लिखी अपनी कविता भी सुनाई.

इनके अलावे कोरस से सोनी और अवनि, आइसा के कुमार दिव्यम, नीरज यादव, जन संस्कृति मंच के अनिल अंशुमन, किसान महासभा के उमेश सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रकाश कुमार, मुर्तजा अली, संजय यादव, विनय कुमार, राजेश कमल, प्रशांत विप्लवी, अभिनव, राजन, रिया अंतरा, नीतू, संतोष आर्या, अभिनव, प्रकाश, पूनम आदि कई लोग मौजूद थे.

Continue Reading
Advertisement

Trending